अपराध

उपजिलाधिकारी के निर्देश पर डीह के जमीन की पैमाइश करने पहुंची राजस्व टीम व पुलिस,ग्राम प्रधान के निर्माण कार्य पर हुआ विरोध,जमीन पर गिर वृद्ध की हुई मौत

 


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-घुघली थानाक्षेत्र के पड़री खुर्द मे डीह की जमीन की जांच करने पहुंची राजस्व टीम व पुलिस के सामने ही दो पक्षों मे कहासुनी हो गयी।विवाद के बीच आरोप है कि एक पक्ष के धक्का देने से दूसरे पक्ष के वृद्ध जमीन पर गिर गये और उनकी मौत हो गयी।पुलिस की मौजूदगी मे हुई झड़प के बाद पुलिसकर्मियों की खूब किरकिरी हो रही है।जबकि ग्राम प्रधान द्वारा निर्माण कार्य का निर्देश न होने पर जबरन बाउंड्री कराने का प्रयास सवाल पैदा कर रहा है।जमीन विवाद मे गांव मे असहज स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए उपजिलाधिकारी सदर दिनेश मिश्र ,नायब तहसीलदार विवेकानंद व सीओ सदर अजय चौहान पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और ग्रामीणो को समझाया।मामले मे पुलिस से चूक तो हुई ही है ग्रामप्रधान व लेखपाल की गलती भी तय हो रही है।विवाद मे गुस्साए परिजनो ने शव को शिकारपुर चौराहे पर रख विरोध प्रदर्शन का प्रयास किया।मौके पर शिकारपुर चौकी प्रभारी मृत्युंजय उपाध्याय ने सड़क जाम से रोका और क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चोहान व एसओ भिटौली श्याम सुंदर तिवारी व घुघली नीरज राय ने परिजनो को शांत कराया।अधिकारियों ने उन्हें समझा बुझाकर शव का पोस्टमार्टम के लिए तैयार कराया और तहरीर मिलने पर जांचोपरान्त विधिक कार्यवाही का भरोसा दिया ।तत्पश्चात परिजन घर लौटे।
मृतक के पौत्र धीरेंद्र पांडेय ने पुलिस की दिये तहरीर मे जमीन विवाद मे ग्राम प्रधान धनंजय पुत्र रामाश्रय,रामाश्रय पुत्र छोटकन,कलावती पत्नी रामाश्रय,सिंटू पुत्र सूरन,सुरन पुत्र किशोर राजेंद्र पुत्र शिवमंगल,रामाश्रय सहानी पुत्र फेकू,धनई पुत्र नेउर,दयानंद पुत्र बनवारी,घनश्याम पुत्र उत्रीचंद पवन पुत्र रोकड़,रामनाथ पुत्र प्रेमलाल शैलेष पुत्र बम्मा व गांव के अज्ञात पर घर मे घुस महिलाओ को मारने पीटने का आरोप लगाया है।मारपीट मे बीच बचाव करने पहुंचे वृद्ध हरिवंश को ग्राम प्रधान द्वारा मारने पीटने और धक्का देने से मौत होने का आरोप लगाया है। एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में प्रधान के खिलाफ धारा 304 के तहत केस दर्ज कर लिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल